5 Important Things You Should Know About CreditCard

CreditCard

भरत में Credi Card का इस्तमाल अभी तेजी से बढ़ता जा रहा है | चाहे हमें Online Shopping करनी हो याRetail Store से खरीदारी Resturant से लेकर Movie की Ticket के लिए हम लोग Maximum Time क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं |

अगर आपके पास Creditcard नहीं है तो Creditcard लेने के लिए आपके पास Phone Call से या Email आती रहते होंगे | और अगर आपके पास Credit Card है तो दूसरी कंपनी के कार्ड अपनी कंपनी के Additional Benefits जैसे लुभावने ऑफर भी आपको मिलते ही

लेकिन Bank कहीं बार Cerdtcard से जुड़ी हुई कुछ Important बाते आपसे छुपाते हैं | ऐसे ही 5 Important Points के बारे में बात जानने वाले हैं ,जो आपसे छुपाए जाते हैं |

लेकिन आपको खुद ही उन चीजों का ध्यान रखना चाहिए |

01 : Free Emi की शर्तें

अक्सर बैंक अपने Customer को Free Emi या Credtcard पर 0% पर Emi का वादा करते हैं | लेकिन Bank शायद ही आपको Zero Emi में जुड़ी हुई शर्ते पढ़ने यह समझने का समय देते हैं | आपको मालूम होना चाहिए कि 0% ब्याज पर Emi पर नियम और शर्तें लागू होती हैं | और अगर आप किसी भी एक शर्त का उल्लंघन करते हैं , तो आपको 5-10 नहीं, बल्कि पूरे 20 % भी ज्यादा का ब्याज चुकाना पड़ सकता है |

02:Credit Card Points

जब भी आप Credit Card इस्तेमाल करते हैं , तो आपको कुछ Points मिलते हैं | जिन्हें आप Redeemकरके Cashback ले सकते हैं | Bank आपको कभी भी खुद से नहीं बताते हैं | क्या Points को कैसे Redeem कर सकते हैं |

ऐसे ही जानकारी ना होने की वजह से आपके लाखों Points पड़े रह जाते हैं ,और आप का क्रेडिट कार्ड Expire हो जाता है | इसके अलावा जब आपके Points 1000 से 10000 Points पार् करते हैं | तब भी Bank आपको नहीं बताते हैं कि आपका कितने Points हो गए हैं ,और आप इन को कैसे रिडीम करा सकते हैं ?

03: Credit Card Due Date

आपने अक्सर देखा होगा कि अगर आपको Mobile Phone का बिल भरना है तो Telecom कंपनी आपको लगातार Sms भेजती रहती हैं | यहां तक कि Call भी करती हैं और बैंक भी आपको Minimum Balance के लिए Reminder भेजते रहते हैं |

लेकिन Credtcard का बिल जमा करने के लिए आपके पास ना तो कोई Sms आता है ना ही कोई Call आता है | हकीकत में देखा जाए तो खुद ही नहीं चाहते कि आप Time पर उनका बिल Pay करे | इसलिए आपको Due Date का खुद ही ध्यान रखना चाहिए और Time पर Bill Pay करना चाहिए |

बैंक तो यही चाहते हैं कि आप Late करें और आपसे Penalty चार्ज करें |

04: Free में Creditcard को Upgrade करने की Anual Fee

बैंक आपको अक्सर Credit Card Upgrade करने का Offer देते रहते हैं | अक्सर बैंक के Executive आपको Free of Cost अपने Silver Card को Gold में Goldcard को Platinium में Upgrade करवाने का लालच देते रहते हैं |

लेकिन आपको यह नहीं बताते हैं कि नए क्रेडिट कार्ड के लिए आपको ₹500 से लेकर ₹700 तक का वार्षिक शुल्क भी देना पड़ेगा |

नंबर 5 क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने पर एनुअल फीस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अक्सर कॉल आती रहती हैं कि आपके कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है आप को मानते हुए आप की लिमिट को दोगुना

05: Creditcard की Limit बढ़ने पर Anual Fee

Credit Card Holder को अक्सर Calls आती रहती हैं, कि आपके क्रेडिट कार्ड की Credit Limit Free में बढ़ाई जा रही है | बैंक आपको Privileged Customer मानते हुए आपके Limit को दोगुना या फिर से ज्यादा बढ़ा रहा है |

यहां आपसे आपकी सहमति भी नहीं मांगी जाती है लेकिन Bank आपको कभी भी यह नहीं बताते हैं कि इसके बाद से आपकी Anual Fees भी पड़ जाएगी | जैसे जैसे आपके Ceditlimit की Limit बढ़ती जाती है वैसे वैसे ही आप की एनुअल फीस भी बढ़ती जाती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published.