Adjective Definition in Hindi | विश्लेषण का अर्थ? |

विशेषण  (Visheshan)

विशेषण किसे कहते हैं? विशेषण के कितने भेद होते हैं ?

Adjective Definition : संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतानेवाले शब्द को विशेषण कहते हैं। इसके चार भेद होते हैं – 

(1) गुणवाचक

(2) संख्यावाचक

3) परिमाणवाचक

(4) सार्वनामिक  

(1) गुणवाचक विशेषण –   ये संज्ञा के गुण आदि का बोध कराते हैं 

गुण – अच्छा ,अशांत, उचित, कुरूप, खट्टा, चतुर, झूठा, दुष्ट, दयालु, नेक, बुरा ,भला, मधुर, मजबूत,

मीठा, मूर्ख, सच्चा, सीधा, सुन्दर । 

रंग – काला, गुलाबी, चमकीला, नारंगी, बैंगनी, पीला, हरा । 

आकार –  गोल, चौड़ा, छोटा, टेढ़ा, तिकोना, नाटा, नुकीला, पोला, बड़ा, मोटा, लम्बा, सुडौल, सीधा, सँकरा । 

दशा – गरीब, गाढ़ा, गीला, घना, दुबला, दुःखी, धनवान, पतला, पिघला, बीमार बूढ़ा, मजबूत, रोगी, लंगड़ा, सुखी, सूखा । 

काल – अगला, अर्वाचीन, आधुनिक, आगामी, ताजा, नया, पिछला, पुराना बासी, भूत, भावी, वर्तमान विगत  | 

दिशा – उत्तरी, ऊपरी दक्षिणी पश्चिमी पूर्वी पुरवाई, सामनेवाला ।

स्थान  – अमेरिकी कश्मीरी, ग्रामीण, जापानी, दूरवर्ती, देशी, पड़ोसी पहाड़ी, बाहरी, भारतीय, भीतरी, विदेशी शहरी । 

(2) संख्यावाचक विशेषण 

ये गणतीय संज्ञा की संख्या बताते हैं। संख्या निश्चित या अनिश्चित हो सकती है। ये दो प्रकार के होते हैं :

(क) निश्चित संख्यावाचक 

(ख) अनिश्चित संख्यावाचक ।

(क) निश्चित संख्यावाचक: जैसे- पाँच छात्र, सौ आदमी, आधा पानी, दो दो लड्डू, तिहाई फसल, सवा सेर गेहूँ, चौगुने लोग, साढ़े तीन सौ रुपये, दो सही एक बटा चार गुना दाम, इक्कीसवीं सदी, पहला सोपान, तीसरी दुनिया, नवीं कक्षा, पाँचों औरतें, हरेक आदमी, प्रत्येक लड़का । 

(ख) अनिश्चित संख्यावाचक : जैसे-  काफी लोग बहुत मसाला, सब मकान, सैकड़ों लोग, कम चीनी, थोड़ा चावल, तीन-चार आदमी पर्याप्त दूध, काफी सामान, कई पुस्तकें । 

(3) परिमाणवाचक विशेषण :

ये अगणनीय संज्ञा का परिमाण बताते हैं। परिमाण निश्चित या अनिश्चित हो सकती है। इस दृष्टि से ये दो प्रकार के होते हैं 

(क) निश्चित परिमाणवाचक: जैसे- एक लिटर तेल, पाँच किलो चीनी, ढाई मीटर कपड़ा, लोटा भर पानी, दो फुट छड़ी । 

(ख) अनिश्चित परिमाणवाचक जैसे थोड़ा दूध, अधूरा काम, ज्यादा घी, तनिक-सी चाय, थोड़ी सी तकलीफ, सारा अनाज 

(4) सार्वनामिक विशेषण 

इसमें सर्वनाम संज्ञा के पहले आकर उसकी विशेषता बताता है । 

जैसे अपना काम, यह औरत, वह लड़का, कोई किताब, इस बच्ची की, इन लड़कों की, कौन-सी किताब, ऐसा लड़का, वैसा आदमी, ऐसी / वैसी पुस्तक, जैसा नाम, मेरा फोटो |

Leave a Comment

Your email address will not be published.